रावण दहन कार्यक्रम स्थल का SDM-SDPO ने किया निरीक्षण, दिए कई अहम निर्देश ।

Patna Desk

 

बिहार के रोहतास में आज डेहरी के एसडीएम अनिल सिन्हा, एसडीपीओ विनीता सिन्हा, सीओ अनामिका कुमारी, थानाध्यक्ष खुशी राज ने डालमियानगर स्थित रावण दहन कार्यक्रम स्थल का दल बल के साथ निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने झंडा चौक मैदान, रोहतास क्लब व रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया तथा मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मियों को अहम निर्देश दिए ।

निरीक्षण के दौरान रोहतास क्लब के सदस्य व स्थानीय लोग इस बात से नाराज थे की दुर्गा पूजा में भी नगर परिषद द्वारा कोई साफ सफाई नहीं की गई जहां लाखों की भीड़ जुटती है, डीएम और एसपी के निरीक्षण के बाद भी नगर परिषद कुंभकरणी नींद में सोया हुआ है ऐसे में गंदगी व गढ़ों के बीच रावण दहन कैसे होगा? हालांकि एसडीएम ने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को साफ सफाई व अन्य कई आवश्यक निर्देश दिया ।

एसडीएम ने बताया कि रावण दहन व उसके आसपास के क्षेत्र में करीब एक दर्जन स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाया जाएगा चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी अग्निशमन वहन के साथ-साथ मेडिकल टीम भी रखा जाएगा। तथा पुलिसकर्मियों के साथ-साथ ड्रोन कैमरा से भी भीड़ की निगरानी की जाएगी वही एसडीपीओ विनीता सिन्हा ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला फोर्स की तैनाती की जा रही है भीड़ को देखते हुए रूट निधार्रित की गई है पुलिस प्रशासन कार्यक्रम को लेकर सजग है ।

Share This Article