NEWSPR डेस्क। बिहार में हुए 28 लाख 79 हजार राशन कार्ड रद्द होने पर जाप कार्यकर्ताओं ने खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री पशुपति पारस का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया। पुतला दहन आरा के जेपी स्मारक के समक्ष किया गया, पुतला दहन से पूर्व एक सभा की गई जिसकी अध्यक्षता युवा जिला अध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव तथा संचालन छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश कुमार ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए लड्डू यादव ने कहा कि राशन कार्ड रद्द होने से राशन कार्ड धारियों में काफी आक्रोश है और पार्टी रद्द किए गए राशन कार्ड धारियों के साथ खड़ी है, हम सबों ने खाद्य मंत्री का पुतला दहन कर यह बताने का काम किया है कि पुनः रद्द किए गए राशन कार्ड को बहाल किया जाए। पार्टी के विश्वविद्यालय अध्य्क्ष सुजीत कुशवाहा ने कहा कि यह सरकार गरीब विरोधी सरकार है और सरकार सब जुल्म गरीबों पर बरसा रहि हैं,जब पहले मानक के अनुसार राशन कार्ड बन गए थे तो फिर किस मानक के अनुसार राशन कार्ड धारियों को राशन से वंचित किया जा रहा है? यह सबसे बड़ा सवाल है!
भोजपुर में भी 63 हज़ार 228 राशन कार्ड धारियों का राशन कार्ड रद्द किया गया है,तत्काल सरकार से मांग करता हूं कि पुनः रद्द किए गए राशन कार्ड को नियमित करने का काम किया जाए।
पुतला दहन में रघुपती यादव, संतोष कुमार, आदित्य कुमार, अमित श्रीवास्तव, जीतेश कुमार सहित दर्जनो नेता उपस्थित थे।
आरा संवाददाता आकाश की रिपोर्ट।