NEWSPR डेस्क। जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन वितरण में मनमानी और डीलर द्वारा धमकी दिए जाने की शिकायत जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला स की गई है। राशन डीलर की मनमानी के खिलाफ समाहरणालय पहुंचे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में चैनपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत डूमरकोन के सेमरा गांव के ग्रामीणों ने डीलर मंजू देवी पति राम अवध यादव के खिलाफ मनमानी का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। दर्जनों की संख्या में समाहरणालय पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि 25 कार्डधारियों को तीन महीने से राशन नहीं मिल रहा है। राशन मांगने पर डीलर के पति द्वारा मारने की धमकी दी जाती है।गेहूं का रेट 2 रुपए है और चावल का रेट 3 रुपए है। लेकिन दोनों का रेट 3.50 पैसा लिया जाता है।
ग्रामीणों का बताया कि इससे पहले भी इस मामले में लिखित आवेदन के साथ एमो के पास गए थे। इसके बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में डीलर पर उचित कार्रवाई करते हुए लाइसेंस रद्द करने की मांग की गई है।
कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट