राशिफल 9 दिसंबर 2021: काम को लेकर कुछ परेशान रहेंगे मेष वाले, जानिए आज का शुभ रंग और अंक

Patna Desk

मेष-आर्थिक मोर्चे पर आज का दिन बेहतर रहने वाला है. जीवन साथी के साथ संबंध मधुर रहेगा. किसी की सुनी-सुनाई बातों पर बिल्कुल भी भरोसा ना करें, अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है.अपने पर भरोसा रखें.

शुभ अंक—1

शुभ रंग— क्रीम

वृष-आज कार्यक्षेत्र में आधिकारियों एवं सहकर्मियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा.लेन-देन से जुड़े मामलों में आपको सावधानी बरतने की जरुरत है. फिजूलखर्ची करने से बचें. भावनाओं में आकर कोई भी बड़ा फैसला ना लें. रिश्तों में दूसरों की भावनाओं का कद्र करें. स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें. गरिष्ठ भोजन से परहेज करें.

शुभ अंक—4

शुभ रंग— हरा

मिथुन राशि: आज मिथुन राशि के जातक स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य विकार रहेंगे. पिता का सानिध्य एवं सहयेाग मिलेगा. रहन-सहन में असहज रहेंगे.मांगलिक या सांस्कृतिक उत्सव में हिस्सेदारी रहेगी. रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी.

शुभ अंक – 4

शुभ रंग – पीला

कर्क-आज आपको नए काम कें लिए आगे कदम बढ़ाने की जरुरत है.बिना विचार किए में लिए हुए फैसले आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं. नया निवेश करने से पहले उससे जुड़ी पूरी जानकारी हासिल कर लें.जल्दबाजी में कोई फैसला ना लें. कोई आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है. सतर्क रहें.

शुभ अंक—1

शुभ रंग— सफेद

सिंह-आज ग्रह आपको बता रहे है कि आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की जरुरत है, नहीं तो आपका पूरा दिन बेकार जा सकता है. दांपत्य जीवन में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं. रिश्तों के मामले में अपने अहं को ना आने दें. आज आपको धैर्य और आत्मविश्वास की सबसे ज्यादा जररूत है.

शुभ अंक—5

शुभ रंग—नीला

कन्या-आज महत्वपूर्ण मामलों को नए स्तर पर सुलझाने की कोशिश करेंगे. आर्थिक और पारिवारिक मोर्चे पर आज का दिन सामान्य रहने वाला है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. भविष्य के लिए योजना बनाने के लिए आज का दिन शुभ है. दूसरों के सहारे आज कोई योजना ना बनाएं.

शुभ अंक—1

शुभ रंग— भूरा

तुला-आज आपको किसी बड़ी चिंता से मुक्त हो जाएंगे,जिसके कारण आप मानसिक शान्ति का अनुभव करेंगे. कार्यक्षेत्र में आज शब्दों पर ध्यान देने की ज़रुरत है. अपनी वाणी में कठोरता ना आने दें. पारिवारिक सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. सोच-समझ कर खर्च करें.

शुभ अंक—8

शुभ रंग— हरा

वृश्चिक-आज आपको कुछ आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ सकता है. जीवनसाथी से उम्मीद के मुताबिक सहयोग प्राप्त न होने से आप उदास रह सकते हैं. किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. अंजान व्यक्ति से आज किसी प्रकार की सहायता ना लें. आंखें बंद कर किसी पर भरोसा ना करें.

शुभ अंक—2

शुभ रंग— पीला

धनु : आज धनु राशि के जातक शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में आशातीत सफलता मिलेगी. मन अशान्त रहेगा. आय में कमी एवं खर्चों की अधिकता रहेगी. किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं.

शुभ अंक – 3

शुभ रंग – नीला

मकर : आज मकर राशि के जातक शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में आशातीत सफलता मिलेगी. मन अशान्त रहेगा. आय में कमी एवं खर्चों की अधिकता रहेगी. किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं.

शुभ अंक – 3

शुभ रंग – नीला

मकर-आज आपको निवेश से लाभ मिलने का योग है. आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ ढेर सारी मौज मस्ती करेंगे. दाम्पत्य जीवन में अनुकूलता बनी रहेगी. आपका दिन सकारात्मक और रचनात्मक रहने वाला है. किसी नए काम की शुरुआत के लिए शुभ समय है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

शुभ अंक—5

शुभ रंग— सफेद

 

कुम्भ-आज किये गये प्रयासों में सफलता न मिलने के कारण आपकी मानसिक परेशानी बढ़ेगी. किसी भी चीज की खरीदारी करते समय सावधानी बरतें क्योंकि आर्थिक मोर्चे पर हानि हो सकती है. सतर्कता आज आपका मंत्र है. रिश्तों को लेकर आपकी वाणी दूरियां बढ़ाने का काम कर सकती हैं.

शुभ अंक—8

शुभ रंग— काला

 

मीन-आज आप किसी सामाजिक कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं या उसका आयोजन कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र का माहौल मनमुताबिक रहने से आपका कार्य में मन लगेगा. आज किसी नए योजना पर विचार ना करें. साझेदारी के लिहाज से आज का दिन बहुत अच्छा नहीं है.

शुभ अंक—3

शुभ रंग— लाल

Share This Article