NEWSPR डेस्क। पटना में गुरुवार को संयुक्त मोर्चे की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने बातचीत की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों का दो दिवसीय क्षेत्रों का दौरा शुरू हो गया है। जिसमें 200 विधानसभाओं में कार्यक्रम रखा गया है।
इस दौरान बिहार और केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताया जाएगा। 31 तारीख को 10:30 बजे जेपी नड्डा पटना पहुचेंगे। वहीं पटना हाईकोर्ट से जेपी नड्डा का रोड शो शुरू होगा। जो कि जेपी गोलंबर पर जाकर खत्म होगा।
वहीं 4 बजे शाम को वह बैठक करेंगे। जिसके बाद 31 को बैठक के समापन में जेपी नड्डा के साथ गृह मंत्री भी मौजूद रहेंगे। रात को 10 बजे जेपी नड्डा और अमित शाह दिल्ली वापस रवाना होंगे। इस दौरान 200 विधानसभा में संगठन की बैठक भी होगी। वहीं बिहार भाजपा सह प्रभारी हरीश द्विवेदी ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि शीर्ष नेतृत्व ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक जो पहली बार हो रही है। उसको पटना में कराने का निर्णय लिया है। ये सौभाग्य हमें मिला ये खुशी की बात है।