राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को अल्बेंडाजोल 400 एमजी की दवा खिलाने का राज्य सरकार द्वारा निर्णय किया गया है। इसी क्रम में शहर के फजलगंज स्थित डायट परिसर में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने बच्चों को अल्बेंडाजोल की खुराक खिला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कृमि मुक्ति अभियान के तहत जिले के सभी केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, कौशल विकास केंद्र, मदरसा स्कूल, संस्कृत विद्यालय, आईटीआई केंद्र, पॉलिटेक्निक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र सहित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के लाखों बच्चों को अल्बेंडाजोल की खुराक खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वहीं जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर 1 से 6 वर्ष तक के सभी पंजीकृत एवं 1 से 19 वर्ष तक के सभी गैर पंजीकृत बच्चों को भी दवा खिलाई जाएगी। विभाग द्वारा इस मुहिम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है तथा सभी केंद्रों पर दवा एवं रिपोर्टिंग फार्म भी उपलब्ध करा दिए गए हैं।
साथ ही साथ माॅप-अप डे के रूप में दवा से वंचित रह गए बच्चों को भी अल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएंगी। इस दौरान डीईओ ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों को पोषण माह के तहत कुपोषण को दूर भगाने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम शुभारंभ के मौके पर एसीएमओ डॉ अशोक सिंह, डीपीएम डॉक्टर संजय कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आरकेपी साहू सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।