राष्ट्रीय जनता दल के तत्वावधान में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ ने किया जिला अति पिछड़ा सामाजिक जागरूकता सम्मेलन का आयोजन।

Patna Desk

 

भागलपुर, राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर इकाई के तत्वावधान में भागलपुर स्थित एक विवाह भवन में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा जिला अति पिछड़ा सामाजिक जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द कुमार सहनी, पूर्व मंत्री बिहार सरकार वृषण पटेल, आचार समिति के सभापति भरत भूषण मंडल एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता उर्मिला ठाकुर ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की, सभी अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने फूल माला देकर एवं अंग वस्त्र देकर किया।

कार्यक्रम के उपरांत सबों ने अपना संबोधन देते हुए 2024 के चुनाव को अपना मुख्य एजेंडा बनाते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल को आगे बढ़ाना है और सशक्त करना है, इंडियन एलाइंस को मजबूत करना है और भारतीय जनता पार्टी को जड़ से उखाड़ कर फेंकना है, इस अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के तहत हो रहे महासम्मेलन कार्यक्रम के बाद सभी वरीय नेता व मंत्री ने प्रेसवार्ता के दौरान जमकर केंद्र की सरकार पर निशाना साधा। वही अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार साहनी ने कहा कि जातिगत जनगणना पूरे बिहार के दर्पण को बदलने का काम करेगा मुख्य रूप से जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसका उतना हक होगा ऐसे जाति आधारित जनगणना पूरे देश में होनी चाहिए जिससे पूरे देश का समीकरण सबों के सामने हो और देश तरक्की करें। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के कई वरिष्ठ मंत्री व नेता के अलावे नाथनगर विधायक अली अशरफ सिद्दीकी मानवाधिकार के अध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा के अलावे राष्ट्रीय जनता दल के सभी प्रकोष्ठ के दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

Share This Article