राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत विभिन्न स्तरों पर जागरूकता संबंधी गतिविधियों का किया गया आयोजन।

Patna Desk

 

जिले में संचालित राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत विभिन्न स्तरों पर जागरूकता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे महिलाएं, किशोर और बच्चों के स्वास्थ्य एव पोषण से संबंधित मानकों में सुधार लाने के उद्देश्य से संचालित अभियान की सफलता को लेकर विभिन्न स्तरों पर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में अभियान की सफलता में संबंधित अन्य विभागों की सहभागिता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला समन्वय समिति की बैठक गुरुवार को आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता में जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने की.

बैठक में डीएम ने समन्वय समिति की बैठक में कुपोषण और एनीमिया उन्मूलन को लेकर जिले में किये जा रहे प्रयासों की गहन समीक्षा की गयी। इससे जुड़े सूचकांक में सुधार को लेकर जिलाधिकारी ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये.इस दौरान आईसीडीएस द्वारा पोषण पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया.

Share This Article