राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कैमूर में पत्रकारों को भुला प्रशासन जिला सूचना जनसंपर्क विभाग ने पल्ला झाड़ा।

Patna Desk

 

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर कैमूर जिला प्रशासन जिले के पत्रकारों को ही भूल गया। गौरतलब हो कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर जिला सूचना जनसंपर्क कार्यालय कैमूर से हर वर्ष कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के अलावा जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी और वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में जिले के पत्रकार भी शामिल होते हैं।राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर हर वर्ष किसी विषय पर परिचर्चा का भी आयोजन किया जाता है। इस दौरान पत्रकार अपनी और समाज से जुड़ी हुई गतिविधियों के बारे में चर्चा करते हैं। प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है।पत्रकार अपने दायित्व का निर्वहन निस्वार्थ भाव से कर रहे हैं। जिला प्रशासन कैमूर की ओर से किए जा रहे कार्यों को जनता के बीच में पहुंचाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इसके बावजूद राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर किसी भी प्रकार का कार्यक्रम आयोजित नहीं से पत्रकारों में काफी दुख और आक्रोश है। बता दें कि कोरोना काल को छोड़कर हर साल समाहरणालय सभा कक्ष में कार्यक्रम का आयोजन होता रहा है। सार्वजनिक मंच पर पत्रकारों की अहमियत और भूमिका पर सभी चर्चा करते हैं। इसके बावजूद राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर भी जिला सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करना कई सवाल खड़े करता है।

Share This Article