राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का सांसद प्रतिनिधि व प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर पार्टी समेत वार्डवासियों में उत्साह

Patna Desk

वैशाली

 

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का सांसद प्रतिनिधि व प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर पार्टी समेत वार्डवासियों में हर्ष व उत्साह का माहौल दिखा.

 

 

लालगज नप के वार्ड संख्या 04 के वार्ड प्रतिनिधी दिग्विजय चौरसिया सह समाजसेवी को लालगंज प्रखंड और नप क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधी के सांथ उन्हें राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर पार्टी समेत वार्डवासियों में हर्ष व उत्साह का माहौल दिखा.

इसकी जानकारी पार्टी के आधिकारिक लेटर पत्र से हुआ है.जिसमे दिग्विजय चौरसिया को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी बिहार प्रदेश के प्रदेश महासचिव के रूप में उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.

वही बीते 27 जनवरी को जिलाधिकारी को लिखे अपने पार्टीपत्र मे पशुपति कुमार पारस ने दिग्विजय चौरसिया को लालगंज प्रखंड एवं लालगंज नगर परिषद क्षेत्र में अपना सांसद प्रतिनिधि बनाये जाने की सूचना दी है. जिसको लेकर बुधवार को लालगंज के वार्ड 04 स्थित आवास पर इस उपलक्ष्य में सम्मान समारोह में प्रदेश से आए दलित सेना के प्रधान महासचिव घनश्याम दाहा और प्रदेश के संगठन सचिव नकुल जी ने बारी बारी से आधिकारिक पत्र देकर दिग्विजय चौरसिया को उनका कार्यभार सौंपा,और उन्हें दायित्व के सांथ अपना कार्य निर्वहन पूरी ईमानदारीपूर्वक करने की बात कही.जहां कार्यक्रम में दिग्विजय चौरसिया ने हर्ष व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय पत्रकारो और अधिकारी समेत अन्य कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को अंग वस्त्र और फूलमाला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया.और बड़े बुजुर्गों काआशीर्वाद लिया.श्री चौरसिया ने नगर विकास के लिए अपनी वचनबद्धता दोहराई.और अमर शहीद बैकुंठ शुक्ला योगेंद्र शुक्ला जी को लालगंज की धरती बताते हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डाला.

उनकी जीवनी शिक्षा में शामिल किए जाने को लेकर हर्ष व्यक्त किया और सराहनीय बताया.वही कार्यक्रम में वार्ड संख्या 4 के पार्षद बबीता कुमारी,मनीष कुमार,नीरज कुमार,सुजीत कुमार,चंदन कुमार,डॉ भोला साह,अविनाश मिश्र,अनूप नारायण शर्मा,उपेंद्र शर्मा,महेश भगत,मुकेश पासवन,शारदानंद सिन्हा,कांग्रेसी पासवन आदि लोग शामिल है.

TAGGED:
Share This Article