राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस आज, जेडीयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने बिहारवासियों को दी बधाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस है। इस मौके पर जेडीयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश  उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव ने बिहार वासियों को विद्यार्थी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी दिवस के कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई दी है।

आपको बता दे 9 जुलाई को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस मनाया जाता है। आज ही के दिन दुनिया के सबसे बड़े छात्र संघ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का स्थापना हुआ था। ABVP के स्थापना दिवस 09 जुलाई को हर साल भारत में “राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस” के रूप में मनाया जाता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक भारतीय छात्र संगठन हैं। जिसका उद्देश्य छात्र हित व राष्ट्र हित है। विद्यार्थी परिषद का नारा है – ज्ञान, शील और एकता।

विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् विगत 67 वर्षो से राष्ट्रहित व विद्यार्थी हित में सदैव अपना योगदान देता आया है। साथ ही समय-समय पर युवा पीढ़ी को राष्ट्रहित में सजग रखकर देश के प्रति अपने दायित्वों का बोध भी कराता आया है। वैसे तो एबीवीपी की स्थापना 1948 में हो चुकी थी लेकिन औपचारिक रूप से इसकि स्थापना 09 जुलाई 1949 को हुई जब इसका पंजीकरण हुआ।

Share This Article