राष्ट्रीय व्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 का संचालन दिनांक 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक किया जाना है। इस वर्ष का विषय कचरा मुक्त भारत है। जिसके अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के विभिन्न घटकों के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम, गाँव एवं सार्वजनिक स्थलों पर साफ़ सफ़ाई अभियान, स्वच्छता कर्मियों के लिए हेल्थ चेकअप, स्वच्छता चौपाल इत्यादि गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। उक्त के आलोक में आज दिनांक 15 सितम्बर को जिला पदाधिकारी कैमूर द्वारा दीप प्रज्वलित कर स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें प्रतिभागी के रूप में जिला स्तरीय सभी वरीय पदाधिकारी, जिला जल एवं स्वच्छता समिति कैमूर के सभी पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ एवं अन्य सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी प्रखंड प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं मुख्य सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक तथा सभी प्रखंड समन्वयक मौजूद थे। स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारंभ में जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा सम्बोधन किया गया कि गांवों एवं टालो को कचरा मुक्त बनाया जाना है। हर दिन एक गाँव अभियान, मेरा वार्ड मेरी ज़िम्मेदारी, दिवार चित्रण, स्कूल आधारित गतिविधियां, जीविका आधारित समुदायीक उत्प्रेर, अभिसरण।
इसके बाद बारी बारी से कार्यक्रम में उपस्थित जन प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट किए गए कार्यों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के अंत में जन प्रतिनिधि, स्वच्छता पर्यवेक्षक, सफाईकर्मी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, एवं प्रखंड समन्वयक को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये जाने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अभियान की समाप्ति के बाद जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में श्रमदान हेतु मोहनिया प्रखंड के भरखर पंचायत में निदेशक डीआरडीए, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला जल स्वच्छता समिति के पदाधिकारी तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी/कार्मिक उपस्थित होकर श्रमदान किया गया जिसमें जनप्रतिनिधि एवं आम ग्रामीण जनता द्वारा स्वच्छता को लेकर शपथ भी लिया गया।