राष्ट्रीय स्वयं संघ के तत्वाधान मे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर किया आयोजित

Patna Desk

 

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कैमूर के तत्वाधान में प्राथमिक विद्यालय मधुरा थाना – दुर्गावती मे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें डॉ संतोष कुमार सिंह , डॉ बाल्मिकी पाण्डेय , डॉ अविनाश मिश्र, डाॅ आकांक्षा पाण्डेय डाॅ डी के सिंह मंटू , डॉ राजेश कुमार सिंह , के द्वारा लगभग 300 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि: शुल्क दवा वितरित किया गया । उसके बाद मकर संक्रांति उत्सव मनाया गया । एकल गीत जिला बौद्धिक प्रमुख चन्द्रशेखर ने गाया । कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेश्वर सिंह तो वही संचालन अशोक सिंह ने किया । कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक लव सिंह थे । मुख्य अतिथि के रूप मे जयशंकर सिंह उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में दही चूडा का प्रसाद वितरित किया गया । जिसमें लगभग 250 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ।

ज्ञात हो कि यह चिकित्सा शिविर का 11 वा वर्ष था । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ने बताया की कार्यक्रम इस संकल्प के साथ आयोजित किया जाता है। कि मनुष्य की सेवा ही भगवान की सेवा करने के समान अगर हम मनुष्य का सम्मान नहीं करते हैं तो भगवान हमको क्षमा नहीं करेंगे ।नर सेवा ही नारायण सेवा है। इस कार्यक्रम को दिनोंदिन बढ़ाना हमारा लक्ष्य है यह कार्यक्रम साल मे 2 दिन आयोजित किया जाता है ।रक्षाबंधन और मकर संक्रांति लेकिन हमारा लक्ष्य है कि इसको बढ़ाकर आयोजित करें ।

क्योंकि हमारे समाज में अभी गरीबों की कमी नहीं है हम गरीब और असहाय लोगों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित कराते हैं जिससे समाज के लोग निःशुल्क दवा लेकर स्वस्थ रहें । इस मौके पर राजन पांडेय,छावो ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गजानंद यादव, खंड कार्यवाहक सोनू खरवार, जितेंद्र पांडेय, देवव्रत पांडेय ,रामराज भारती, बबलू मिश्रा, घनश्याम लाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

TAGGED:
Share This Article