उधर रिटायर्ड आर्मी जवान के पुत्र सह प्रॉपर्टी डीलर की मौत के बाद उनके परिजनों एवं स्थानीय लोगों का आक्रोश भड़क उठा। जिसके बाद मृतक के परिजन एवं स्थानीय ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को ले जाकर आरा-सलेमपुर मुख्य मार्ग पर न्यू अल-हफीज कॉलेज के समीप शव को सड़क के बीचो-बीच रख हत्या कर शव को फेंके जाने का आरोप लगाते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।
सड़क जाम के दौरान परिजनों ने आगजनी भी की। सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही एवं आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। करीब ढाई घंटे तक सड़क जाम रहा। जिसके कारण आवागमन भी बाधित रही। वहीं मृतक के भतीजे सूरज ने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे और बड़की से सनदिया गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा फोन कर सोमवार की सुबह उन्हें बुलाया गया था और उसके द्वारा ही चाकू मारकर उनकी हत्या की गई है। वहीं मृतक के भतीजे सूरज कुमार ने बड़की सनदिया गांव निवासी मनोज पांडेय नामक व्यक्ति पर फोन कर घर से बुलाने एवं चाकू मारकर उनकी हत्या करने का आरोप लगाया है। जबकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। सड़क जाम की सूचना पाकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने लगे। पुलिस के काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया गया। इसके बाद परिजन उनके शव को दाह-संस्कार के लिए वापस गांव ले गए।