पटना : नवादा के हिसुआ थानाक्षेत्र के चर्चित रितिका हत्याकांड का पुलिस ने महज 2 हप्ते में उद्भेदन कर दिया। जिसकी जानकारी देते हुए हिसुआ थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि, मृतका रितिका की हत्या गला दबाकर की गई है। जिस घटना को अंजाम रितिका की मां ने अपने दूसरे पति गौरव भारद्वाज के मिलकार दिया था। उसके बाद रितिका के मामा ने धारदार हथियार से गला रेतकर शव को छतविछत कर शव को मंझवे गांव के समीप चितरघट्टी रोड के किनारे पाईन में फेंक दिया था।
जिसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि ये सारी बातें आरोपियों के मोबाईल कॉल डिटेल के जरिए मिला था। जिसके बाद मृतका की मां, मामा और उसके सौतेले पिता की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के समझ दिए बयान में पता चला था।
आपको बता दें कि विगत 10 अगस्त की सुबह पुलिस ने मंझवे पहाड़ी के समीप चितरघट्टी रास्ते के पाईन से एक अज्ञात 18 वर्षीय युवती का गला रेता हुआ शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा था। शव का शिनाख्त नहीं हो पाया था। जिसमें जांच के दौरान पुलिस को लड़की के पास से एक मोबाईल फोन बरामद हुआ। जिसमें पुलिस को जांच में मदद मिली है। वहीं इस पूरे मामले का कारण पुलिस ने बताया कि मृतका की विधवा मां का गया जिले के दुमुहनिया निवासी एक व्यक्ति से अवैध रूप से शादी रचा लिया था। जिसका युवती विरोध कर रही थी जिसके बाद नाराज युवती की मां ने अपने पति और भाई के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।
आलोक, संवाददाता, नवादा