रिया और सैमुअल मिरांडा के घर पहुंची एनसीबी और मुंबई पुलिस

PR Desk
By PR Desk

मुंबई। सुशांत केस में ड्रग्स के मामला सामने आने के बाद लतागार नई बातें सामने आ रही है। ड्रग डीलरों से रिया और सुशांत के दोस्त सैमुअल मिरांडा के कनेक्शन का खुलासा होने के बाद शुक्रवार सुबह नारकोटिक्स ब्यूरो और मुबंई पुलिस रिया चक्रवर्ती और मिरांडा के घर जांच करने पहुंची है। माना जा रहा है कि एनसीबी को शक है कि दोनों के घर पर ड्रग्स से जुड़े दूसरे प्रमाण मिल सकते हैं।

पहले सुशांत के आत्महत्या, फिर मनी लांड्रिंग और अब ड्रग कनेक्शन। एक के बाद एक रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ा रही हैं। पिछले कई दिनों से मुबंई पुलिस, ईडी और सीबीआई के सवालों का जवाब देने के बाद अब एनसीबी ने सीधे रिया के घर पर दस्तक दे दी है। सुशांत केस में यह पहला मौका है जब सुशांत केस में रिया के घर पर कोई जांच एजेंसी पहुंची है। माना जा रहा ड्रग्स लेने को लेकर रिया और उसके परिवार को लेकर जिस तरह के खुलासे हुए हैं, एनसीबी को उनके घर से कुछ पुख्ता प्रमाण मिल सकते हैं। ड्रग्स लेने को लेकर कोई सबूत रिया के घर पर मिलता है तो निश्चित है कि रिया को इससे निकल पाना मुश्किल होगा। वहीं रिया को ड्रग सप्लाई करनेवाले सैमुअल मिरांडा के घर पर भी छापेमारी की जा रही है।

Share This Article