रिश्ते की बात करने आए लोगों से दबंगों ने की मारपीट, गाड़ियों में की तोड़फोड़, घटना से नाराज पिछड़ी बस्ती से सैकड़ों लोगों ने किया समाहरणालय का घेराव

PR Desk
By PR Desk

ऋषिकेश

नालंदाः जिले में दबंगई का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बात अगर महादलित परिवारों की की जाए तो नालंदा जिले के कई ऐसे गांव हैं जहां पर इन परिवारों के ऊपर लगातार अत्याचार होता ही रहता है। ताजा मामला वेना थाना क्षेत्र इलाके के सिरनामा गांव की है। जहां देर रात किसी महादलित परिवार के यहां रिश्तेदारी की बात हो रही थी लेकिन दबंगों के द्वारा बाहर से आए हुए रिश्तेदारों के ऊपर भी दबंगई करते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की और गाड़ियों को भी तोड़ फोड़ की।

गौरतलब है कि शराब बनाने के विवाद को लेकर भी उस गांव में दबंगों का बोलबाला और तूती बोलती है। इसी विवाद को लेकर देर रात कई चक्र गोलियां भी चली। जिसमें एक वृद्ध व्यक्ति को गोली भी लगी है हालांकि फिलहाल वृद्ध का इलाज चल रहा है।

समाहरणालय में दिया धरना

जिसके बाद महादलित परिवारों का गुस्सा इन दबंगों के प्रति फूट पड़ा और अपनी जायज मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में कई किलोमीटर पैदल कड़ी धूप में चलकर समहारन्यालय पहुंचकर घेराव किया। इन लोगों ने मुखिया के ऊपर भी गंभीर आरोप लगाते हुए दबंगों का साथ देने की बात कही है।

सबसे बड़ी बात यह है कि कोरोना संक्रमण में लगातार जिस तरह से सोशल डिस्टेंस बनाने की बात कही जाती है लेकिन पुलिस के सामने ही इन लोगों के द्वारा लॉकडाउन के साथ-साथ कोरोना संक्रमण की भी धज्जियां उड़ाते नजर आए और पुलिस इनके सामने पूरी तरह से पस्त नजर आई।

Share This Article