रुपए के लेनदेन के विवाद को लेकर झोला छाप डाक्टर ने 55 वर्षीय उमेश साव की पीट-पीटकर कि हत्या।

Patna Desk

 

रुपए के लेनदेन के विवाद को लेकर झोला छाप डाक्टर ने 55 वर्षीय उमेश साव की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के संबंध में मृतक के पुत्र ने बताया कि बहन की शादी के लिए उसके पिता ने नवादा जिले के काशीचक निवासी आरएमपी डॉक्टर विपिन कुमार सुमन से रुपए कर्ज लिया था।मृतक के पुत्र ने बताया की शुक्रवार को उसके पिता उमेश साव खाद लाने को लेकर सरमेरा बाजार गए थे। जहां सरमेरा बाजार में डॉक्टर विपिन कुमार सुमन ने उमेश साव को देख लिया और पूर्व के रुपए के लेनदेन के विवाद को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी शुरू हो गई कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई।

बताया जाता है कि झोला छाप डॉक्टर के द्वारा अधेड़ को मारपीट करते हुए थाने तक लाया।जहां अधेड़ थाना में अचेत होकर गिर गया।थानाध्यक्ष के द्वारा तुरंत अधेड़ व्यक्ति को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने अधेड़ को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के क्रम में चिकित्सकों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया।वही इस मामले में डॉक्टर विपिन कुमार को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।

 

 

Share This Article