NEWSPR डेस्क – पटना रुपेश हत्या काण्ड में ऋतुराज की गिरफ्तारी के बाद आज पटना के सीनियर एसपी उपेन्द्र शर्मा छपरा स्थित रुपेश के घर पहुंचे और परिजनों को जांच के बारे में बताया.
दरअसल इंडिगो एयरलाइंस के स्टेनशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्याप के खुलासे के पुलिस के दावे पर परिवार को भरोसा नहीं है. हाईप्रोफाइल शख्सय की हत्या के रोडरेज की मामूली वजह बताने के बाद परिजनों के सवाल का उत्तर देने पहुंचे पटना के सीनियर एसपी से बात के बाद भी परिजन सहमत नहीं हैं एक साधारण सड़क पर हुए विवाद के डेढ़ महीने बाद इतनी बेरहमी से रुपेश की हत्याड की जाएगी . यह रूपेश के परिवार के गले से नीचे नहीं उतर रही है .
रूपेश के भाई दिनेश सिंह ने कहा कि न्याय के लिए वे जान की बाजी लगा देंगे. हर हाल में न्याय लेकर रहेंगे. दिनेश सिंह ने कहा कि परिवार बस इतना चाहता है कि रूपेश की हत्याा के पीछे की पूरी साजिश सामने आए और कोई भी दोषी बचने न पाए.
आज पटना के सीनियर एसएसपी से बात के बाद भी परिजन पटना पुलिस की थ्योरी पर यकीं करने को तौयार नहीं थे. रुपेश सिंह के परिजनों से मिलने के बाद पटना के सीनियर एसपी ने कहा की उन्होंने पूरी बात परिजनों को विस्तार पूर्वक बता दिया है और यह भी भरोसा दिलाया की अब तक जो अपराधी बाहर हैं वे भी बच नहीं पायेंगे. हालांकि रुपेश के भाई पुलिस से आज भी सहमत नहीं दिखे.
रुपेश की पत्नी नीतू सिंह ने आज भी कहा की वे चाहती हैं की उनके पति की ह्त्या की जांच सीबीआई करे वह भी पटना हाईकोर्ट के किसी जज के निगरानी में ताकि उनको भरोसा हो की जांच सही हुई है . रुपेश की पत्नी कहती है की उनके पति की ह्त्या के पीछे कोई बड़ी बात है और अपराधी को छुपाया जा रहा है .
आपको बता दें की रूपेश सिंह को पिछले महीने 12 जनवरी को उनके अपार्टमेंट के सामने ताबड़तोड़ कई गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया गया था. इस घटना के बाद बिहार की सियासत गर्म हो गई थी.
विपक्षी दलों ने सरकार को कानून-व्यावस्थात के मुद्दे पर कठघरे में खड़ा करना शुरू कर दिया था. दो दिन पहले पुलिस ने इस केस के खुलासे का दावा करते हुए ऋतुराज नाम के एक अपराधी को पेश किया. पर परिवार आज भी इस ह्त्या के खुलासे पर भरोसा को तैयार नहीं है .
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट