रूस मंगोलिया सहित कई देशों से नवगछिया पहुंचा पक्षियों का झुंड, वर्षों बाद जगतपुर झील में दिखा पिन पेन डक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर नवगछिया के जगतपुर झील और आसपास के तालाबों में रूस और मंगोलिया सहित कई देशों से आए पक्षियों का झुंड देखने को मिल रहा है। विदेशी मेहमानों से नवगछिया जगतपुर का इलाका गुलजार है। तालाब और झील में कॉमन कूट, गडवाल डक, कॉमन पोचार्ड, कॉमन टिल सहित कई विदेशी बत्तखों की प्रजाति देखी जा रही है।

यह सभी विदेशी मेहमान नवगछिया में मार्च तक प्रवास करेंगे। रूस, मंगोलिया, अलास्का सेंट्रल एशिया सहित कई देशों से नवगछिया के जगतपुर झील पहुंचे पक्षियों के झुंड को देखने दूर दूर लोग आते हैं। पानी में विदेशी मेहमानों को अठखेलियाँ करते हुए लोग अपने कैमरे में तस्वीर कैद करने से खुद को रोक नहीं पाते। हर साल हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर विभिन्न प्रजातियों के पक्षी नवगछिया के जगतपुर झील पहुँचते हैं।

दूर दराज से आये लोगों को जगतपुर झील पर्यटन स्थल के रूप में नजर आता है लेकिन सरकारी और प्रशासनिक उदासीनता के कारण जगतपुर झील हमेशा से उपेक्षित है। झील के चारों ओर निर्माणाधीन बांध और पगडंडियों के सहारे लोग झील तक बड़ी मशक्कत से पहुंचते हैं। कच्ची सड़क होने के कारण पक्षी प्रेमियों को कई किलोमीटर की दूरी पैदल तय करना पड़ता है। सूबे में पर्यटन को बढ़ावा देने की दावा करने वाली सरकार को जगतपुर झील पर ध्यान देने की जरूरत है। हजारों किलोमीटर की दूरी से विदेशी पक्षियों को आकर्षित करने वाला जगतपुर झील जीर्णोद्धार की बाट जो रहा है ।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article