NEWSPR डेस्क। भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड के रेफरल अस्पताल में चल रहे एंबुलेंस नंबर सतासी चालीस जर्जर हालत में चलने को मजबूर है। पिछले 6 महीने से टूटी बॉडी और बिना सायरन के ही यह चल रही है। आए दिन पीरपैंती से भागलपुर जाम की स्थिति बनी रहती हैं। बिना सायरन के ये एंबुलेंस आम वाहनों की तरह जाम में लगे कतार में कई घंटो खड़ी रही हैं।
ड्राइवर और पीरपैंती रेफरल अस्पताल के प्रभारी से बात करने पर पता चला कि इस संदर्भ में येसिओ भागलपुर मुकेश कुमार को छः माह में तीन बार लिखित आवेदन दिया गया है। पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ड्राइवर का कहना है कि मेरी गाड़ी तकरीबन हर जगह से जर्जर हालत में है। एंबुलेंस अगर डेढ़ लाख किलोमीटर चल जाती है तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाता है।
यह दो लाख तैतालीश हजार एक सौ तैतालिश किलोमीटर चल चुकी है। पर इस एंबुलेंस पर किसी की नजर नहीं आती। इस संदर्भ में एसिओ से टेलीफोनिक द्वारा बात करने पर एक सप्ताह में सायरन और एंबुलेंस का मेंटनेंस करवाने का अस्वशन दिया है।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर