NewsPRLive-मुंगेर जमालपुर रेल कारखाना के भंडार विभाग की ओर से रेलवे ऑफिसर क्लब में एक दिवसीय विक्रेता विकास कार्यक्रम सह क्रेन उत्पाद प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कोलकाता से आए मुख्य अतिथि पीसीएमएम संजय वर्मा एवं मुख्य कारखाना प्रबंधक एस विजय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन उप मुख्य सामग्री प्रबंधक एसके मिश्रा ने किया कार्यक्रम में मौजूद रेल अधिकारी एवं विक्रेताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान समय में रेलवे में काफी बदलाव आ चुका है। अब नई नई टेक्नोलॉजी आई है पुराने चीजों को धीरे-धीरे समाप्त किया जा रहा है।
यही कारण है कि मेक इन इंडिया को रेल के विभिन्न कार्यों में हर हाल में बढ़ावा देना है। जिससे कि स्थानीय स्तर के बेरोजगार युवकों को रोजगार मिल सके उन्होंने कहा कि कारखाना के अंदर में तैयार सप्लाई में स्थानीय विक्रेताओं की अधिक से अधिक भागीदारी होनी चाहिए। जिससे कि स्थानीय स्तर के लोगों रोजगार की अवसर प्राप्ति हो सके। हो सके मैटेरियल सप्लाई में गुणवत्ता की ध्यान में जरूरी रखी जानी चाहिए उन्होंने कहा कि वर्कशॉप जमालपुर में कुशल कारीगरों की वजह से 140 टन का क्रेन का निर्माण किया जा रहा है अब क्रेन में लगे स्वदेशी पार्ट्स से ट्रेन का निर्माण करवाने में सहायक सिद्ध हो रही है यही कारण है कि मेक इन इंडिया का बढ़ावा हर हाल में जरूरी है।