NEWSPR DESK- दरअसल मामला रेलवे क्रासिंग बंद करने को लेकर है। जिसका स्थानीय लोग और यहां स्थानीय प्रतिनिधि पिछले कई दिनों से विरोध कर रहे हैं।
रेलवे की तरफ से क्रासिंग पूर्ण रूप से बंद कराने रेलवे कर्मी आए थे। साथ में सुरक्षा की दृष्टिकोण से आरपीएफ और तेलता थाना पुलिस भी मौजूद थी। गांव वालों को जब गेट बंद होने की सूचना मिली धीरे-धीरे कई लोग टंगी रेलवे क्रासिंग फाटक के पास जमा होकर विरोध करने लगे। इसी क्रम में स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच खूब तू तू में में हो गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलोग किसान हैं हमारी ज्यादातर क़ृषि भूमि रेलवे के दूसरी पार है। अगर यह क्रासिंग बंद होता है तो हमें अपनी खेती करने या खेत से फसल घर पहुंचाने में करीब अतिरिक्त 8-10 किलोमीटर रास्ता तय करना होगा।
जिससे आनेवाले समय में समस्या पैदा होगी। इसके अलावा रेलवे क्रासिंग के करीब ही कब्रिस्तान है जिसमें उल्टे पार के लोग भी अंतिम संस्कार करते हैं अगर यह क्रासिंग बंद होता है तो लोगों को अंतिम संस्कार के लिए भी 8-10 का अतिरिक्त रास्ता तय करना होगा।