रेलवे टिकट कालाबाजारी के विरुद्ध आरपीएफ ने की छापेमारी, दो गिरफ्तार।

Patna Desk

 

सासाराम, रेलवे सुरक्षा बल सासाराम के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में सोमवार को आरपीएफ ने रेलवे ई टिकट का अवैध कारोबार करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान आरपीएफ ने कार्य में प्रयुक्त होने वाले लैपटॉप, मोबाइल, मॉनिटर, डेस्कटॉप सहित अन्य तकनीकी उपकरण को जप्त किया है तथा कुल 26778 रूपए के ई टिकट व रिकॉर्ड भी बरामद किए गए हैं। इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि आरपीएफ के वरीय पदाधिकारी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के सीनियर कमांडेंट जतिन बी राज के निर्देश पर इन दिनों रेलवे टिकट कालाबाजारी को लेकर अभियान चलाए जा रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ टीम द्वारा छापेमारी कर दो टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा तालाब स्थित रवि साइबर ऑनलाइन दुकान के संचालक प्रकाश कुमार एवं अभय साइबर कैफे दुकान के संचालक महेश कुमार शामिल हैं। दोनों अभियुक्त अमरा तालाब के ही निवासी हैं। जिन्हें कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए माननीय रेल न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि उक्त अभियुक्तों के संपर्क में रहे अन्य लोगो की भी हिस्ट्री खंगाली जा रही है तथा टिकट कालाबाजारी के विरुद्ध आरपीएफ का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Share This Article