रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने वाला कैफे संचालक गिरफ्तार, पुलिस ने फर्जी 33 रेलवे ई टिकट किए बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आरपीएफ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जहानाबाद में रेलवे टिकट के कालाबाजारी करने वाले के खिलाफ अभियान चलाते हुए शनिवार को काको थाना क्षेत्र के बीबीपुर से एक साइबर कैफे संचालक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से कई रेलवे के कई ई टिकट बरामद किए गए है।

इसके साथ ही पुलिस ने प्रिंटर सीपीयू मॉनिटर सहित कई फर्जी कागजात बरामद किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर फर्जी तरीके से रेलवे के ई टिकट बनाने वाले एक कैफे संचालक को गिरफ्तार किया है। रफ्तार कैफे संचालक अमानुल्ला काको थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है। जिसके पास से 33 रेलवे ई टिकट बरामद किए गए हैं। कई फर्जी कागजात भी बरामद किया गया है। फर्जी तरीके से रेल टिकट बनाने वालों के खिलाफ आरपीएफ पुलिस के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है और इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई है जो आगे भी जारी रहेगा।

जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

Share This Article