राजीव कुमार
खगड़िया। रेलवे ठेकेदारों की मनमानी को लेकर ट्रक संचालकों और ट्रैक्टर संचालकों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। रविवार को स्थान राम टोल कोठिया में जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन एवं जिला ट्रैक्टर ओनर एसोसिएशन की संयुक्त बैठक की गई। जिसमें किराए के निर्धारण करने को लेकर रेल ठेकेदारों से बात करने पर सहमति बनी। किराय तय नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
जिसकी अध्यक्षता ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवराज यादव ने किया एवं संचालन ट्रैक्टर संघ के श्री मनोज कुमार यादव ने बताया कि खगरिया जंक्शन रैक पॉइंट पर धड़ल्ले से नियम कानून का धज्जियां उड़ाई जा रही है। यहां बिचोलिए और दलाल ट्रक मालिक एवं ट्रैक्टर मालिक का शोषण कर रहे हैं।माल ढूलाई के लिए उचित भाड़ा नहीं दिया जा रहा है। ठेकेदार बिचौलियों के माध्यम से ओवरलोड करा कर ट्रक एवं ट्रैक्टर मालिक को शोषण कर रहे हैं। इसीलिए ट्रक एवं ट्रैक्टर मालिक की संयुक्त बैठक कर रैक पॉइंट पर उचित भाड़ा तय करने का निर्णय लिया गया है। अगर किराए का निर्धारण नहीं होता है तो 30 अगस्त 2020 को ट्रक एवं ट्रैक्टर एसोसिएशन के संयुक्त बैठक में आंदोलन को बाध्य हो जाएगा।