भागलपुर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में अमृत भारत योजना के तहत तीन सदस्ये टीम पहुचकर जिर्णोधार एंव सुलतानगंज स्टेशन की समस्याओं के बारे में जानकारी लिये इस दौरान रेलवे विभाग के आरटी टेक्चर सोहन सरकार, स्टेशन डारेक्टर भागलपुर, सहायक अभीयंता जमालपुर के लोगों ने सुलतानगंज स्टेशन की समस्या के बारे में वार्ड पार्षद राधा देवी, रिना देवी, रामानंद पासवान, पुर्व वार्ड पार्षद पप्पू पाण्डेय, पुर्व वार्ड पार्षद सुभाष पोद्दार से जानकारी लिए|
इस दौरान पुर्व वार्ड पार्षद पप्पू पाण्डेय, सुभाष पोद्दार ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत जिर्णोधार एंव स्टेशन की समस्याएं के बारे सर्वे टीम को रेलवे ओवर ब्रिज से प्लेटफार्म तक सड़क निर्माण ,दक्षिणी क्षेत्र के आबादी के लिए संमर्पाक निर्माण की मांग, प्लेटफार्म दक्षिण पश्चिम की ओर महिला टिकट काउंटर सहित अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट काउंटर ,दक्षिणी क्षेत्र के टिकट काउंटर के समीप महिला एवं पुरुष के लिए प्रसाधन का निर्माण ,पार्किंग, मार्केटिंग,की व्यवस्था को लेकर एक मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा गया|इस दौरान स्टेशन मास्टर दिपक कुमार सिंह, सहित आरपीएफ व जी आरपीएफ के पुलिस कर्मी मौजूद थे|