News PR Live
आवाज जनता की

रेलवे स्टेशन परिसर में जी आर 7 चाय का आउटलेट स्टाल खुला

- Sponsored -

- Sponsored -

 

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR DESK भागलपुर स्मार्ट सिटी भागलपुर में रेलवे स्टेशन परिसर में कलकत्ता की जी आर 7 चाय बिहार का पहला आउटलेट स्टाल का शुभारंभ हुआ। वहीं कलकत्ता से इस कंपनी की ऐडमिनिस्ट्रेटिव सुष्मिता डे कहती है कि हमारी चाय सेहत के लिए सही है इसमें केमिकल मिश्रित नहीं है शुद्ध और स्वच्छ चाय की गारंटी है।

वहीं वह कहती हैं कि केवल आज की खरीदारी पर ग्राहकों को 20 प्रतिशत छूट मिलेगी। साथ ही जी आर 7 चाय तीन प्रकार की पैकिंग में उपलब्ध है गोल्ड प्रिमियम और क्लासिक।अब यह देखना होगा कि कि आज के बाद ताजा, डालमिया के साथ जी आर 7 चाय को लोग कितना पसंद करते हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.