रॉकेट बन सकते है इन कंपनियों के शेयर, गौतम अडानी का मास्टर प्लान…

Patna Desk

NEWSPR DESK- अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी ने देश में सबसे बड़े निजी निवेश का ऐलान किया है. उन्‍होंने कहा है कि बिजली पैदा करने के लिए अगले कुछ साल में उनकी कंपनी 100 अरब डॉलर (करीब 8,300 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी. यह पैसा सूरज की रोशनी से बिजली बनाने के लिए सोलर पार्क बनाने, हवा से बिजली बनाने के लिए पवन ऊर्जा प्रोजेक्‍ट लगाने और ग्रीन हाइड्रोजन बनाने के लिए इलेक्‍ट्रोलाइजर मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट लगाने में इस्‍तेमाल किया जाएगा. अडाणी समूह बड़ी संख्‍या में विंड पावर टरबाइन और सोलर पैनल्‍स की खरीदारी भी करेगा.

ग्रीन हाइड्रोजन जिसे भविष्‍य का ईंधन भी कहा जाता है, इसका उत्‍पादन पानी से हाइड्रोजन को अलग करके किया जाता है. इस हाइड्रोजन के जलने से बड़ी मात्रा में ऊर्जा उत्‍पन्‍न होती है, जो पूरी तरह क्‍लीन एनर्जी होती है. पानी से हाइड्रोजन को अलग करने के लिए इलेक्‍ट्रोलाइजर्स का इस्‍तेमाल किया जाता है. यह तकनीक कार्बन का उत्‍सर्जन घटाने में बड़ी भूमिका निभा सकती है. इसका इस्‍तेमाल इंडस्‍ट्री के साथ ट्रांसपोर्टेशन में भी किया जा सकता है.

Share This Article