आलोक कुमार
साहिबगंज:- शहर के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. सूर्यानंद पोद्दार के द्वारा सोमवार को एलसी रोड स्थित सर्व वैश्य समाज के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता के आवासीय कार्यालय में सोसल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए शिविर लगा कर साहिबगंजवासियों के बीच शरीर में रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने वाला एवं कोविड-19 के रोकथाम में कारगर होम्योपैथिक दवा आर्सेनिकम एल्बम 30 का निशुल्क वितरण किया गया। साथ ही साथ इस दौरान सभी को दवा की ख़ुराक संबंधी जानकारी भी दी गई। आज करीब 300 लोगों को दवा का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सर्व वैश्य समाज के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि आयुष मंत्रालय ने होम्योपैथी दवा आर्सेनिक एल्बम 30 को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला एवं कोरोना वायरस में प्रभावी माना है। वही उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए शरीर में रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता मजबूत होना ज़रूरी है। इसके पूर्व सर्व वैश्य समाज के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता व चिकित्सक डॉ. सूर्यानंद पोद्दार ने संयुक्त रूप से शहरवासियों को दवा की खुराक देकर शिविर का उद्घाटन किया। सर्व वैश्य समाज के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने डॉ. सूर्यानंद पोद्दार के कार्यों की सराहना की। इस क्रम में उन्होंने कहा कि डॉ. सूर्यानंद पोद्दार संकट की इस घड़ी में लोगों के बीच दवा का निशुल्क वितरण कर संवेदनशीलता व सामाजिक दायित्व की नई मिसाल पेश कर रहे हैं। बताते चलें कि डॉ. सूर्यानंद पोद्दार इस तरह के निशुल्क सेवा लगातार करते रहते हैं। इसके पूर्व डॉ. सूर्यानंद पोद्दार मीडिया कर्मियों, साहिबगंज नगर पालिका व समाहरणालय कर्मियों के बीच दवा का निशुल्क विरतण कर चुके हैं। इस अवसर पर रणधीर प्रसाद चौरसिया, चंद्रमोहन केशरी, अजीत कुमार, पंकज मंडल, मो. शारीक अली, रमेश कुमार गुप्ता, रामजी ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे।