कोरोना काल के बीच एक काफी अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल दिल्ली सरकार की तरफ से एक पोर्टल शुरू किया जा रहा है. जहां नौकरी ढूंढने वाले और नौकरी देने वाले दोनों को एक ही जगह पूरी जानकारी मिलेगी। सीएम अरविन्द केजरीवाल ने खुद इसकी जानकारी दी है.
जो लोग नौकरी की चाहत रखते है वैसे लोगों के लिए ये वेबसाइट काफी कारगर साबित होगी। इस वेबसाइट के जरिये लोग अपने मनपसंद जॉब की तलाश कर सकते है. साथ ही जो कम्पनियां नौकरी के लिए लोगों को भर्ती करना चाहते है ,वो कम्पनियां वेबसाइट पर जा सकते हैं और अपनी आवश्यकता को अपडेट कर सकते हैं.
केजरीवाल ने कहा कि यह एक रोजगार बाजार जैसा होगा, जहां लोग रोजगार या कामगार पा सकेंगे। यह वेब पोर्टल है- jobs.delhi.gov.in जिस पर इच्छुक कंपनी या व्यक्ति रजिस्टर कर सकते हैं। केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कंपनियों के प्रशिक्षित कर्मी घर चले गए जिससे कंपनियों को इस समय प्रशिक्षित लोगों की जरूरत है। वहीं जिनकी नौकरियां इस दौरान चली गई हैं उन्हें नौकरी की जरूरत है।
ऐसे में यह पोर्टल ऐसी ही कंपनियों और लोगों के लिए मददगार होगी. यहां पर कंपनियां अपनी जरूरत के हिसाब से रोजगारों की क्वालिफिकेशन आदि डाल देंगी तो योग्य व्यक्ति नौकरी के लिए अप्लाई कर सकेगा। वहीं जिन लोगों को नौकरी की जरूरत है वो लोग इस पोर्टल पर अपनी योग्यता डाल देंगे तो कंपनियां उन्हें यहीं से हायर कर लेंगी.