NEWSPR डेस्क। खबर रोहतास जिला से है, जहां काराकाट के ईटरिया में पहाड़ से निकलने वाली कांव नदी आफत मचा रही है। सुलीस बांध के कारण संझौली और काराकाट प्रखंड के कई गांव के फसल पानी में बर्बाद हो गए हैं। खासकर बेनसागर गांव के आसपास सैकड़ों एकड़ में लगे सब्जी और अन्य फसल पूरी तरह से डूब गए हैं।
लोगों का कहना है, कि पहाड़ से निकलने वाली कांव नदी जब उफान पर होती है, तो इस इलाके में पानी भर जाता है जिससे सब्जी के फसल के अलावे मूंग, प्याज तथा अन्य फसलें बर्बाद हो जाती हैं। यह नजारा अमूमन हर साल होती है, लेकिन इस बार अतिवृष्टि के कारण सब कुछ जल्दी बर्बाद हो गया है। सब्जियां पानी में उपला रही हैं।
वहीं किसान अपने सिर पीट रहे हैं। लोगों का कहना है कि पहाड़ी कांव नदी पर ईटरिया में एक फॉल बनाया गया है, अगर उसका फाटक खोल दिया जाए, तो इन खेतों से पानी निकल जाएगा लेकिन समस्या है कि अन्य क्षेत्रों में दिक्कत हो जाएगी।