रोहतास में परेड समारोह का आयोजन, अच्छा प्रदर्शन करने वालों को मोमेंटो देकर आईजी ने किया सम्मानित

Patna Desk

डेस्क। रोहतास के डिहरी स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस दो के परेड ग्राउंड के प्रशिक्षण केंद्र में दीक्षांत पारण परेड समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक एम.आर.नायक ने प्रशिक्षण प्राप्त सिपाहियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इसके साथ ही उनका हौसला अफजाई भी किया।

इससे पूर्व पासिंग आउट परेड के दौरान प्रशिक्षु सिपाहियों के कदमताल से पूरा पुलिस केंद्र गूंज उठा। परेड के दौरान सिपाहियों ने राष्ट्रध्वज व पुलिस के झंडे को सलामी दी। इस परेड में बेगुसराय-19 की 233 एवं सासाराम महिला बटालियन की 14 महिला सिपाही कुल 247 प्रशिक्षु महिला सिपाही शामिल हुई। उन सभी को 216 दिनों तक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस दो प्रशिक्षण केंद्र में बुनियादी प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण की अवधि में प्रशिक्षण सिपाहियों को पीटी, पीपीटी, यूएसी, बाधाएं, वेपन, फील्ड क्राफ्ट, दंगा निरोधी ड्रिल, दंगा नियंत्रण, मैप रीडिंग, फायरिंग एवं मस्केटरी, योगा का प्रशिक्षण दिया गया। तथा अंत विषय में भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, लघु अधिनियम, बिहार पुलिस हस्तक नियम, अनुसंधान, सुरक्षा संबंधी कर्तव्य, यातायात प्रबंधन एवं सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित जानकारीयाँ भी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं, परेड कमांडर, प्लाटून कमांडर, प्रशिक्षण देने वाले अनुदेशकों को आई.जी एम.आर. नायक ने मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया।

रोहतास से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article