लखनऊ के इस अस्पताल ने मरीजों को दे दी बड़ी सौगात, अब यहां होगी रोबोटिक सर्जरी…

Patna Desk

NEWSPR DESK- अब कैंसर की सर्जरी हो या फिर किडनी लीवर की या किसी भी तरह की कठिन सर्जरी जिसमें मरीज के शरीर पर बड़ा सा चीरा लगाया जाता था और इस घाव को भरने में लंबा वक्त लगता था, अब इस तरह की सभी दिक्कतों से मरीजों को छुटकारा मिल जाएगा. दरअसल लखनऊ शहर के एक बड़े निजी अस्पताल अपोलो ने अपने यहां रोबोटिक सर्जरी शुरू कर दी है.

अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मयंक सोमानी ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी का मतलब यह होता है कि इसमें चार हाथ होते हैं, जिससे सर्जरी एकदम सटीक हो सकेगी. अभी तक हम लोग जब सर्जरी करते थे तो आंखों से देखते थे लेकिन अब रोबोट में लगे कैमरे के जरिए डॉक्टर को बेहद सटीक नजर आएगा जिससे और बारीकी से सर्जरी की जा सकेगी. इसका पूरा फायदा मरीजों को होगा. रोबोटिक सर्जरी के बारे में मरीजों को पूरी प्रक्रिया भी समझाई जायेगी. ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर के साथ ही पूरा नर्सिंग स्टाफ भी ऑपरेशन थिएटर में रहेगा.

Share This Article