लखीसराय में भुख हड़ताल पर बैठे पार्षद, नगर परिषद पर लगाया गरीबों का राशन कार्ड नहीं बनाने का आरोप

Sanjeev Shrivastava

लखीसरायः लखीसराय में पांच पार्षद अपने ही नगर परिषद के खिलाफ अनशन पर बैठ गए हैं। इन पार्षदों का आरोप है कि राशन कार्ड बनाने में अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और गरीबों के नाम पर जमा फॉर्म को रिजेक्ट कर उन्हें सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित किया जा रहा है।

वार्ड पार्षद नीलू कुमारी ने कहा है कि सरकार ने राशन कार्ड का वितरण घर-घर जाकर करने का निर्देश दिया है। इसके बावजूद लखीसराय जिला में सरकारी निर्देश की अवहेलना कर शिविर लगाकर राशन कार्ड का वितरण करने ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि वह खुद 250 फॉर्म लेकर आई थी। जिनमें अधिकतर आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया। आवेदन क्यों रद्द किया गया, इसकी वजह भी नहीं बताई गई। उनका कहना था कि कर्मियों की मनमानी से शहरी क्षेत्रों में हजारों गरीब निःसहायो लोग राशन कार्ड से वंचित हो रहे।  राशन कार्ड बनाने में गड़बड़ी की गई है।  इसकी जाँच हो। नगरपालिका मे सफाई के नाम पर घोर अनियमितता की गई है। इसकी जाँच हो। ताकि गरीबों को योजना का लाभ मिल सके।

TAGGED:
Share This Article