संतोष गुप्ता
लखीसरायः जिले में सोशल-डिस्टेंस का ध्यान में रखते हुए लोग मना रहे हैं बकरीद। इस वर्ष बकरीद या ईद-अल-अजहा ऐसे दौर में आया है, जब पूरी दुनिया कोविड-19 वायरस के चपेट में है। इस माहौल को देखते हुए विश्व के विभिन्न स्वास्थ्य संगठन एवं सरकार भी सुरक्षित तरीके से पर्व मनाने को लेकर दिशानिर्देश जारी कर रही हैं। साथ ही धर्मगुरूओं ने भी बकरीद को लेकर लोगों से अपील की है। जिले में इसका खासा असर दिख रहा है।
लोग ईद उल अजहा बकरीद की नमाज अपने-अपने घरों में कर रहे हैं। इस दौरान मस्जिदों में ताले लटके हैं। जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। जगह-जगह पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला प्रशासन द्वारा लोगों से अपील भी की है जिसका असर देखने को मिल रहा है।