लखीसराय सदर अस्पताल में संक्रमित पाए गए दो कर्मी, दूसरे स्टाफ ने किया काम बंद, कोरोना जांच बंद होने से लोगों की बढ़ी परेशानी

Sanjeev Shrivastava

संतोष गुप्ता

लखीसरायः  सदर अस्पताल में दो कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके अस्पताल के अन्य कर्मियों ने जांच काम से अपने आप को जांच से अलग कर लिया है। अस्पताल में जांच नहीं होने से जहां प्रबंधन की परेशानी बढ़ गई है। वहीं जांच के लिए आनेवाले संदिग्ध भी चिंतित नजर आ रहे हैं।

ओपीडी सेवा भी बंद

सदर अस्पताल में कोरोना के आने के बाद यहां ओपीडी सेवा को बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ओपीडी में बड़ी संख्या में मरीज जांच के लिए आते हैं। ऐसे में किसी को बीमारी के कारण परेशानी न हो, इसलिए ऐसा निर्णय लिया गया है। फिलहाल यहां सिर्फ इमरजेंसी सेवा चालू रखा गया है।

जिले में मिले 71 मरीज

इससे पहले जिले में गुरुवार को 71 कोरोना मरीज मिले थे। जिसके बाद प्रशासन ने लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए अपनी कोशिश तेज कर दी है।

Share This Article