लगातार बढ़ रही गर्मी को लेकर मुजफ्फरपुर में मंडराने लगा AES/चमकी बुखार का खतरा, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट।

Patna Desk

 

उतर का सबसे बड़ा अस्पताल एसकेएमसीएच में AES चमकी बुखार के दो नए केस की पुष्टि के बाद आंकड़ा बढ़कर हुआ 11, दरअसल यह आंकड़ा मंगलवार तक का बताया गया है जिसमे सीतामढ़ी जिला और मुजफ्फरपुर जिला के एक एक बच्चे में AES की पुष्टि के बाद से आंकड़ा बढ़कर हुआ 11. हालांकि दोनों बच्चे ठीक होकर के लौट गए और दोनो को डिस्चार्ज की गई है. आपको बता दें की गर्मी बढ़ने के कारण मुजफ्फरपुर में AES/चमकी बुखार का खतरा मंडराने लगा है हालाकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चमकी प्रभावित क्षेत्र में विशेष नजर रखी जा रही है. इस मामले में नोडल अधिकारी ने दी जानकारी और इसे लेकर लोगो से गर्मी में इजाफा से बचाओ की अपील किया है.

मामले में AES के नोडल अधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि अभी हालात सामान्य है लेकिन स्थिति पर नजर रखी जा रही है और लोगो से गर्मी से खुद के और बच्चों की बचाव को लेकर के अपील की गई है। लगातर तापमान में वृद्धि से आंकड़े के कुछ दिनों में बढ़ने की संभावना जताई जा रही है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है।

Share This Article