सौरभ
सीतामढ़ीः जल अधिग्रहण वाले क्षेत्रों में हो रही लगातार तेज बारिश के बाद भारत नेपाल बॉर्डर के सोनबरसा प्रखण्ड के अधवाडा समूह के लखनदेई नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढने लगा है। यहां कई गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है। जिसने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है।
इलाके में लगातार बारिश के कारण सोनबरसा प्रखंड के खाप खोपराहा पंचायत के छोटी भाडसर गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है। वहीं कन्हौली थाना से खोपराहा जाने वाली पथ पर दो फिट से अधिक पानी बह रहा है,तथा कन्हौली से पश्चिम सरेह मे बाढ़ का पानी फैल गया है। कन्हौली से सोनबरसा जाने वाले पथ में एस एस बी कैंप के समीप मेन रोड पर पानी चढ गया है।
अधिकारी कर रहे निगरानी
सीओ अशोक कुमार व बीडीओ ओम प्रकाश ने बाढ़ की सूचना पर पहुंचे उक्त गावों का दौरा कर बढ रहे जल स्तर का औचक निरीक्षण किया और कहा कि बाढ की समस्या को लेकर पुरी प्रशासनिक तैयार हो चुकी है। हालांकि ज स्तर में जितनी अधिक वृद्धि होनी चाहिए उतनी अधिक नहीं है।