लगातार हो रही बारिश से मुजफ्फरपुर में बाढ़ का खतरा मंडराया : प्रशासन अलर्ट।

Patna Desk

 

लगातार हो रही बारिश से मुजफ्फरपुर के नदियों के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, साथ ही नेपाल के तराई क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से अब बूढ़ी गंडक, बागमती सहित कई प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है जिससे कई जिलों में बाढ से हालात बन रहे है. वही अगर बात करें मुजफ्फरपुर की तो मुजफ्फरपुर में बागमती नदी उफान पर है जिस वजह से औराई, कटरा और गायघाट में बाढ का खतरा मंडराने लगा, हालाकि इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वही लगातार कई दिनों से हो रही बारिश से गायघाट में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है, क्योंकि बागमती नदी का पानी निचले स्तर पर धीरे धीरे फैलने लगा है. नदी का पानी अब प्रखंड क्षेत्र के कई स्थानों के चौर में प्रवेश कर रहा है, जिस वजह से स्थानीय लोग दहशत में है, इधर प्रशासनिक स्तर से हर जगह मॉनिटरिंग की जा रही है.

आपको बता दें की जिस तरह से बागमती नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है उससे गायघाट प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन से ज्यादा पंचायतों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है

गायघाट अंचलाधिकारी कुमार राघवेंद्र राघवन कुमार ने बताया की बारिश की वजह से बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है, जिससे बाढ़ का खतरा नजर आ रहा है, हालाकि संवेदनशील स्थानों पर नजर रखी जा रही है. अंचल कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है की जो भी बाढ़ प्रभावित पंचायत/गांव है उस पर नजर बनाए रखें, संभावित बाढ़ के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. लोगो को पैनिक होने की जरूरत नहीं है.

Share This Article