लग्जरी कार से पहुंचे चोरों ने ज्वेलरी शॉप से उड़ाये 1 करोड़ के गहने, दो लाख कैश भी उड़ाये, पुलिस खंगाल रही CCTV

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आजकल हर तबके के चोर पाये जा रहे। वह अपनी औकाद से हिसाब से ही हाथ मारते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां लग्जरी कार से पहुंचे चोरों ने एक करोड़ की ज्वेलरी और लाखों रुपए कैश लेकर फरार हो गए। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। CCTV फुटेज खंगाला। जिसमें देखा कि स्कॉर्पियो से आए चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

वारदात नागौर जिले के कुचामनसिटी इलाके में शुक्रवार दोपहर 2.45 बजे हुई। जानकारी के मुताबिक मुकेश सोनी नाम के एक सुनार के शॉप में चोरी की गई है। उनका दुकान मकान में ही है। जिस दौरान ही स्कॉर्पियो में सवार 6 नकाबपोश लोग दुकान में घुसे और पिस्टल दिखाते हुए लूटपाट मचा दी। पीड़ित ने बताया कि महज 10 मिनट में आरोपी बॉक्स लेकर फरार हो गए।

पीछा करने की कोशिश की तो पिस्टल दिखाकर डरा दिया। मुकेश ने बताया कि बदमाश सोने के 180 ग्राम की ज्वेलरी, फाइन सोना 100 ग्राम, पुराना सोना 370 ग्राम (ग्राहकों से आया हुआ) , चांदी एक किलो और लगभग दो लाख रुपए कैश ले गए। वहीं पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है। CCTV खंगाला जा रहा है।

Share This Article