लड़की ने किया शादी से इनकार, दोनों पक्ष में जमकर हुआ बवाल, जानिए पूरी कहानी

Rajan Singh

NEWSPR DESK– आये थे हरी भजन को ओटन लगे कपास वाली मुहावरे शब्द को चरितार्थ नालन्दा जिले के सारे थाने इलाके में हुआ है।

जहाँ एक गांव में शादी के दौरान अजीबोगरीब वाक्या हुआ है। बताया जाता है कि पटना जिले के फतुहा इलाके से बराती नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र में आया हुआ था देर रात शादी के दौरान रस्मो रिवाज चल रहा था इसी दौरान लड़के के हाथ में जब पंडित के द्वारा कंगन बांधा गया उसी दौरान दूल्हे को मिर्गी का दौरा पड़ गया। जिसके बाद पंडित ने की जानकारी परिजनों को दी तो लड़के वालों ने पंडित की जमकर धुनाई कर दी फिर बात धीरे-धीरे आगे ही बढ़ता चला गया।

जैसे ही दूल्हे की मिर्गी की बीमारी के बारे में दुल्हन के परिवार वालों को पता चला तो दुल्हन के परिवार वालों ने शादी से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं शादी के बाद वर पक्ष एवं वधू विपक्ष तरफ से हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही सारे थाना पुलिस गांव में पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को सुलझाया।

वही दुल्हन के परिजनों के द्वारा शादी में हुए खर्च की मांग को लेकर दूल्हे के जीजा दूल्हे समेत कई बारातियों को बंधक बना लिया।दुल्हन के परिजनों के तरफ से यही दलील दी गई कि दूल्हे पक्ष के लोगों ने अंधकार में रखकर यह शादी रचाने चले थे। दुल्हन के परिजनों ने कहा कि जब तक 60 हजार नहीं दिए जाएंगे तब तक दूल्हे और दूल्हे के परिजनों को गांव में ही गिरवी रहेंगे।

ऋषिकेश संवाददाता नालन्दा..

Share This Article