NEWSPR डेस्क। ललन सिंह जेडीयू के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये गये हैं। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ललन जी हमारी पार्टी के बहुत वरिष्ठ साथी हैं। शुरू से ही साथ रहे हैं। नीतीश ने कहा कि आरसीपी सिंह ने आज की बैठक में खुद ही कहा और ललन जी का प्रस्ताव भी रखा। सर्वसम्मति से सब लोगों ने उसे स्वीकार किया। नीतीश कुमार ने बैठक में हुई अन्य चर्चाओं पर बताते हुए कहा कि चुनाव है, उसके बारे में भी लोगों ने अपनी बात कही है. उसमें सब लोगों को जिम्मेदारी दी गई है कि इन लोगों के साथ बैठिए और पूरी बात करिए. हम लोग NDA में हैं तो वहां भी लोग बात कर रहे हैं।
नीतीश कुमार ने कहा कि जिन राज्यों में चुनाव होना है, उसपर पार्टी के नेता विचार कर रहे हैं, जल्द ही पार्टी नेता इस बारे में फैसले लेंगे। इसके बाद जातीय जनगणना के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि आज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई, इससे पहले ही पार्टी के पदाधिकारियों ने इस मामले में चर्चा की है. इसको लेकर पार्टी बैठक में भी एक प्रस्ताव तैयार कर रखा गया है।
उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना राष्ट्रहित में जरूरी है. काफी समय से इस बात की मांग हो रही है, इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए. सवर्ण समुदाय से अध्यक्ष चुने जाने के मामले में सीएम ने कहा कि हमारी पार्टी में हर धर्म व समुदाय के लोगों को जगह मिली है. यह सिर्फ कहने की बात है कि जदयू में किसी एक जाति या दो जाति बल्कि मैं तो कहता हूं कि जदयू में समाज के हर वर्ग के लोगों की भागेदारी है।