ललन सिंह के लापता पोस्टर लगाए जाने पर भड़के सांसद, पोस्टर लगाने वाले को बताया टुच्चा, मैं अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा हूं

Rajan Singh

NEWSPR DESK- जदयू के वरिष्ठ नेता और मुंगेर के सांसद हुए लापता संजय केसरी प्रदेश अध्यक्ष ने लगाया पोस्टर लगा कहां है कि लापता इस पोस्टर बाजी में मर्यादा भी लोग भूल रहे हैं .

आपको बता दें कि मुंगेर में पोस्टर लगाए जाने के बाद सांसद ललन सिंह ने करारा जवाब दिया जदयू सांसद ने पोस्टर लगाने वाले को टुच्चा करार दिया है वही ललन सिंह ने कहा कि ऐसे छोटे-मोटे लोगों को मैं जवाब नहीं देता कोरोना संकट में वह क्षेत्र में घूम नहीं सकते अगर हम ऐसा करेंगे तो कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होगा और लोकडाउन कानून टूटेगा.

ऐसे में हम क्षेत्र में घूमने के बजाय लोगों की मदद अथवा सुविधा को बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं हम अपने जगह पर बैठकर लोगों की क्या जरूरत है उसे देख रहे हैं स्वास्थ्य सेवा क्या चल रही है मुंगेर में वह हम देख रहे हैं पोस्टर बाजी करने वाले को हम जवाब नहीं देते हैं.

दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं सांसद ललन सिंह:

वहीं सांसद ने कहा कि मैं एक सांसद के नाते मेरा दायित्व है कि स्वास्थ सुविधाओं की व्यवस्था करें इस काम में हम लगातार जुटे हुए हैं गांव-गांव में सैनिटाइजेशन का काम करवाया जा रहा है इसके लिए 5 टीम लगाए गए हैं मुंगेर, लखीसराय, बड़हिया, जमालपुर में टीम काम कर रही है.

गांव- गांव को सेनेटाईज किया जा रहा है और लोगों को समझाया जा रहा है कि लॉकडाउन गाइडलाइन का पालन करें वहीं सांसद ललन सिंह ने कहा कि सदर अस्पताल मुंगेर में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा इसको लेकर वहां के जिला अधिकारी से बात हुई है और हमने सांसद फंड की राशि की अनुशंसा ऑक्सीजन प्लांट के लिए किया है.

कुछ विरोधियों ने लगाया लापता का पोस्टर:

आपको बता दें कि मुंगेर शहर के कई चौक सदर अस्पताल के मुख्य द्वार और सरकारी कार्यालय की दीवारों पर लापता का पोस्टर लगाया गया है सांसद ललन सिंह का और यह भी लिखा गया है कि जो खोज कर लाएगा उसे एक लाख नगद इनाम मिलेगा इस कोरोना काल में सांसद डर से अपने घर में छिपे हुए हैं भीषण आपदा कोरोना महामारी के बीच लापता सांसद न जाने किस बिल में छूटे हुए हैं.

Share This Article