NEWSPR DESK- बीजेपी छोड़ जेडीयू में आए लोग से ललन सिंह ने कहा की आपने अच्छा काम किया है जेडीयू में आ कर,बीजेपी गड़बड़ जगह है।
पीएम मोदी ने अपने आप को अतिपिछड़ा कहा ….क्या गुजरात में अतिपिछड़ा है ….जब यह सीएम बने को अपनी जाति को गुजरात में पिछड़ा वर्ग में सामिल किया …..ये तो डुप्लीकेट पिछड़ा है
कोई 10 साल पीएम रहेगा तो देश की जनता को हिसाब – किताब देना चाहिए।
पीएम मोदी ने कभी जनता को जा कर नही बताया, देश में जो रोजगार है उसे खत्म किया जा रहा है,
महंगाई पर केंद्र सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है
सीएम नीतीश ने 2005 से अभी तक जो वादा किया उसे पूरा किया.
सीएम ने कहा था अपने किए वादे को पूरा नहीं किया तो वोट नहीं मांगेंगे।परपीएम मोदी ने यह कभी नहीं कहा।
महंगाई पर चर्चा नही होती है चर्चा चिता पर की जाती है ….चिता भूख मिटाएगा क्या?
आज कल जब टीवी देखिए तो पता चलता है यहां से शिवलिंग निकला तो वहा से विष्णु भगवान निकले यही सब हो रहा है।
बीजेपी और पीएम मोदी को ललन सिंह ने बहुरूपिया से संबोधित किया
बीजेपी आरक्षण विरोधी है।जातिगत जनगणना में बुराई क्या है,
बीजेपी को पता है जातीय गणना हुई तो पोल खुल जायेगी।
जब केंद्र सरकार तैयार नहीं हुआ तो नीतीश कुमार ने जातीय गणना कराने का निर्णय लिया।
पीएम मोदी पर ललन सिंह ने हमला बोलते हुए कहा कि,यह चाय बेचने वाला नही है ….ढोंगी है ….समय आ गया है इस ढोंगी को एक्सपोज करने की …क्या चाय बनाने आता है इन्हे
इस राज्य के महा दलितों को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है …. जब तक के लिए नीतीश कुमार है उनकी हकमारी नहीं कोई कर सकता है
ललन सिंह ने जेडीयू नेताओ से कहा की जागते रहो नहीं तो बहरूपिया आयेगा और अतिपिछड़ो को मूर्ख बना कर चला जायेगा।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा की बिहार में अतिपिछड़ों के आरक्षण के बिना नगर निकाय का चुनवा नही होगा।