लाइट नहीं मिली तो टॉर्च के लाइट में डॉ ने किया कांवरिया के इलाज, कांवरिया पथ पर कुव्यवस्था

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर जिला अंतर्गत कांवरिया पथ पर लाख जिला प्रशासन लाख दावे कर ले की कांवरियों को बेहतर सुविधा मुहैया करवाई जायेगी। कई जगह स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण जिला प्रशासन के दावों का पोल खुलता नजर आ जाता है। ऐसा ही नजारा देखने को मिला अस्थाई स्वास्थ उपकेंद्र गोगाचक तारापुर का। जहां बीती देर रात जब बिजली चली गई और जनरेटर भी शुरू नही हुआ तो डॉक्टरों के द्वारा टॉर्च के लाइट में भी कांवरियों का इलाज करना शुर कर दिया।

इस मामले में ड्यूटी पे तैनात डॉक्टर ने बताया की लाइन की यहां यही व्यवस्था है । जनरेटर शुरू नही होता है।  पर आगरा मरीज आए तो उसका इलाज तो हमे करना ही है । चाहे टॉर्च के रौशनी में ही क्यों नहीं। जिला प्रशासन के द्वारा स्थानीय प्रशासन को सारी व्यवस्था कर दी गई ताकि सरकारी लाइट के कटते ही जनरेटर को शुरू कर बिजली की सुचारू व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके। पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा लापरवाही के कारण जनरेटरों में तेल कि व्यवस्था सही ढंग से नहीं किया जाता है।

जिससे समय पे जनरेटर शुरू नही होने के करना कांवरियों के अलावा अन्य लोग जो कांवरियों की सुविधा में लगे हुए है को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जनरेटर ऑपरेटर रंजीत ने बताया की लाइन कटने के बाद जब वह जनरेटर शुरू करने गया तो जनरेटर में तेल ही नही था। शुरू शुरू में सही ढंग से तेल मिलता था पर कुछ दिनों से तेल भरने में लोगों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जिस कारण लाइट समय पर चालू नही हो पाता ।

वहीं बाबा धाम जा रहे कांवरियों को लाइन काट जाने के बाद काफी परेशानी होती है चलने में । कांवरियों ने बताया की अगर लें सही होती रात में चलने ए कोई परेशानी नही पर अंधेर  चलने में काफी परेशानी होती है सांप बिच्छू का डर बना रहता है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article