NEWSPR डेस्क। भागलपुर में पीरपैंती प्रखंड के अंतर्गत रेफरल अस्पताल को वार्ड नंबर सोलह में 11 लाख 92 हजार 500 की राशि से बनाया गया लेकिन महेशराम पंचायत के मुखिया प्रीति कुमारी ने सरकार के पैसे को गबन कर सिर्फ लीपापोती की।
बारिश में रोड डूब जाता है। नाला ऊपर रहता है। थोड़ी बारिश में रोड पर तीन फीट पानी जम गया। जिससे कि आने जाने वाले स्कूली बच्चे और रेफरल अस्पताल जाने वाले मरीज, राहगीर को भी बड़ी मशक्कत के बाद आना जाना पड़ता है। आरोप है कि मुखिया और इंजीनियरिंग के मिलीभगत से सरकार के राशि का बंदरबांट किया गया।
इसका जिम्मेदार कौन है। या तो मुखिया प्रीति कुमारी या वरीय पदाधिकारी। अब देखना है कि इस पर वरीय पदाधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं। या सिर्फ लीपापोती करके उसी तरह रोड को पुनः छोड़ दिया जाता है। या जनता फिर उसी पानी से बेबस होकर कराहती रहेगी।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर