लाभुकों को निर्धारित मात्रा में अनाज मिल रहा है कि नहीं इस संबंध में आदेश जारी

Patna Desk

 

कैमूर। मंगलवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा आपूर्ति टास्क फोर्स लेकर बैठक आयोजित की गई एवं निम्न दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस माह शत प्रतिशत खाद्यान्न का उठाव हो गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा उठाव किए गए खाद्यान्न का वितरण जन वितरण प्रणाली केंद्र के माध्यम से शीघ्र पूर्ण कराने हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी व एमओ को निर्देशित किया गया। एमओ को विभागीय निर्देश के आलोक में प्रति माह जन वितरण प्रणाली केंद्र की जांच करने एवं जांच के समय लाभुक को निर्धारित मात्रा के अनुसार खाद्यान्न मिल रहा है कि नहीं के संबंध में वीडियोग्राफी कराते हुए जांच करने हेतु निर्देश दिया गया।

बैठक् में जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, भभुआ व मोहनिया को निर्देशित किया गया कि राशन कार्डों का जांच कर विभागीय नियमानुसार राशन कार्ड में सुधार करने एवं मृत व्यक्ति का नाम डिलीट करावाना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Share This Article