लालू की फिर बढ़ी मुश्किलें, दर्ज होगा मुकदमा !

Sanjeev Shrivastava

PATNA : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें फिर से बढ़ती दिख रही है। विरोधी पार्टी जेडीयू ने लालू यादव पर केस दर्ज करने की मांग की है। जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने इस संबंध में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। उन्होंने हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर जेल मैनुअल उलंघन मामले में केस दर्ज करने का आग्रह किया है।

दरअसल निखिल मंडल का आरोप है कि लालू यादव जेल में रहते हुए मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं ? ज्ञात हो कि गुजरे 11 जून को लालू प्रसाद यादव एक तरफ जहां बर्थ-डे में केक को काटते दिखे वही दूसरी तरफ देखा गया कि कैसे वो मोबाइल पर वीडियो कॉल के माध्यम से परिवार के लोगों से बातचीत कर रहे थे। जहां तक जेल मैनुअल की बात है तो इसमें मोबाईल फोन का उपयोग वर्जित है। इस तरह आरजेडी सुप्रीमो ने मैनुअल का खुलेआम उलंघ्घन किया है।

साथ ही जेडीयू प्रवक्ता ने अपने पत्र में ये भी लिखा कि हेमंत सोरेन जी आप झारखंड के मुख्यमंत्री हैं तो स्वाभाविक रूप से आपकी जिम्मेवारी है कि बिहार-झारखण्ड जेल मैनुअल के उल्लंघन पर बिहार-झारखण्ड कारा अधिनियम धारा के तहत लालू प्रसाद पर मुकदमा दर्ज कर सक्षम कारवाई की जाए।

Share This Article