लालू परिवार के ठिकानो पर छापेमारी में ईडी ने किया 600 करोड़ कि हेराफेरी का खुलासा।

Patna Desk

लालू प्रसाद यादव समेत उनकी बेटियों और बेटे के आवास पर ईडी की छापेमारी जारी थी लेकिन अब इस छापेमारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने 600 करोड़ की हेरा-फेरी का खुलासा किया है। ईडी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। ईडी के खुलासे के बाद अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ-साथ उनके परिवार के कई लोग मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं। ईडी ने दावा किया कि तेजस्वी यादव के आवास से कई सबूत मिले हैं। इतना ही नहीं विशेष इनपुट के आधार पर छापेमारी की गई थी और जमीन लेकर नौकरी देने के मामले को लेकर पटना,दिल्ली एनसीआर,मुंबई,रांची समेत 24 जगहों पर छापेमारी की गई थी और इन जगहों पर तलाशी में एक करोड़ की बिना हिसाब-किताब की नगदी के साथ ही 1900 अमेरिकन डॉलर सहित दूसरी विदेशी मुद्रा और 540 ग्राम सोने की ईट, इसके साथ-साथ डेढ़ किलोग्राम से ज्यादा सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं।

आपको बता दें कि इन सोने के आभूषणों की कीमत सवा करोड़ रुपए है। इसके साथ ही कई संपत्तियों के दस्तावेज बिक्री किए गए संपत्ति के कागजात दूसरे आपत्तिजनक दस्तावेजों की बरामदगी भी हुई है।इतना ही नहीं लालू प्रसाद यादव के परिवार में की गई छापेमारी में ईडी ने कई ऐसे कागजात भी बरामद किए हैं जो यह बतला रही है कि लालू परिवार ने कई ऐसे जमीन ऐसे लोगों के नाम किए हुए हैं जो परिवार के सदस्य नहीं है और कई सारी संपत्ति उनके नाम पर है। ईडी की जांच में लालू परिवार द्वारा रेलवे की ग्रुप डी की नौकरी के लिए आवेदन करने वाले गरीब लोगों से मात्र 7.5 लाख की जमीन के 4 प्लॉट खरीदने की जानकारी मिली।

7.5 लाख में खरीदी गई जमीन को राजद के पूर्व विधायक सहित अबू दुजाना को साढ़े 3 करोड़ में बेच दिया गया। ईडी की जांच में पाया गया कि करोड़ो रुपए का बड़ा हिस्सा तेजस्वी यादव के खाते में ट्रांसफर किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि रेलवे ग्रुप डी नौकरी के मामले में कई गरीब माता-पिता की जमीनें ली गई है। वही आपको यह भी बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने यह आरोप लगाया था कि ईडी के द्वारा छापेमारी के दौरान बच्चों और महिलाओं के साथ में सही व्यवहार नहीं किया गया है। तो वही इसे लेकर ईडी ने साफ कहा कि ईडी ने सभी औपचारिक तरीके का पालन करते हुए पूरी छापेमारी की है बच्चों और महिलाओं का ख्याल रखा गया है।

Share This Article